डेईडीह धौरहरा: पूर्व प्रधान रमाकांत मिश्रा की भैंस खोल ले गए चोर

मानवेन्द्र प्रताप सिंह/गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी। घर के सामने बंधी कीमती भैंस को अज्ञात चोर बीती रात चुरा ले गए जब सुबह घर के परिजन उठे तो देखे भैंस नहीं थी इधर उधर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो पीड़ित ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव के रहने वाले रमाकांत मिश्रा गाँव लहरिया संवादाता को बताया कि बुधवार की देर शाम उसके घर के सामने उसकी भैस बांधी हुई थी अज्ञात चोर चुरा ले गए परिजन अवाक रह गए और इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला पीड़ित अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।