सोलर पैनल खोल ले गए चोर
अतरौरा गाँव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात हुई चोरी की वारदात
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
बीती रात चोरों ने शिक्षा के मंदिर पर चोरी की वारदात कर डाली. आसपुर देवसरा के अतरौरा गाँव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीती रात हुई चोरी की वारदात में चोर सोलर पैनल उठा ले गए. गाँव लहरिया को दी गयी सूचना में प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 15 सोलर पैनल लगे हुए थे जिनमें से 08 सोलर पैनल चोर देर रात खोल ले गए. सुबह जब प्रधानाचार्य एवं अन्य सहकर्मी विद्यालय पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इस क्रम में उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारीयों को सूचना दी तत्पश्चात उनके निरेद्शानुसार आसपुर देवसरा थाने में चोरी की लिखित शिकायत की.