पट्टी की महिलायें मंदिर में पूजन-भजन कर दे रही सद्भावना का सन्देश, प्रत्येक सोमवार होता है भजन कीर्तन

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

नगर पंचायत पट्टी में महिलाएं धर्म जागरण का और संस्कृतियों  के संवहन का कार्य बखूबी कर रही हैं. एक तरफ जहाँ लोग एकाकी जीवन बिताने की राह पर चल पड़े हैं वही शहर में सामूहिक रूप से पूजन-भजन करना और इस अवसर पर एक दूसरे से मिलना सुख -दुःख जानना यह परम्परा विकसित हो रही है जो की सुखद है लोगों को निश्चित ही इसका अनुसरण करना चाहिए.पट्टी के राम जानकी मंदिर में लगभग हर उम्र की मातृ शक्तियां एक साथ भजन पूजन का कार्य करती दिखी. इस अवसर पर सहज-सारथि फाउंडेशन की पट्टी अध्यक्ष आशा जायसवाल, हर्षिता सोनी ,अर्चिता त्रिपाठी ,सीमा जायसवाल, लालती सोनी, रंजना श्रीवास्तव, सुमन दिवेदी, विमला सोनी, मंजू जायसवाल ,उर्मिला, रेखा जायसवाल , समेत कई  मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं.

Related Articles

Back to top button