गर्व के पल: पट्टी के अभिषेक जायसवाल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कानून शोध के लिए चयनित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी। कस्बे के रायपुर रोड निवासी श्री लल्लन जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर एलएलएम की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उनका चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कानून विषय में विशेष शोध के लिए हुआ है।अभिषेक की इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे पट्टी क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जैसे ही क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी मिली, बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर गौरव बरनवाल, प्रवीण सिंह, रवि सोनी, विवेक सोनी, आशुतोष रावत, आशुतोष पांडेय समेत तमाम लोगों ने अभिषेक को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।

 

Related Articles

Back to top button