धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प: भगौतीदीन सेवा संस्थान ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी।
पट्टी नगर के रायपुर गाँव निवासी समाजसेवी अंकित पाठक के नेतृत्व में भगौतीदीन सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के तत्वावधान में अब तक 151 पौधे लगाए जा चुके हैं और लक्ष्य है कि, कुल 1000 पौधे धरती की हरियाली के लिए रोपे जाएंगे। यह अभियान पट्टी क्षेत्र के लिए एक सराहनीय पहल बनता जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर गाँव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण कुमार पाठक की उपस्थिति में की गई, जिसके बाद धीरे-धीरे स्थानीय लोगों के साथ-साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सहभागिता भी देखने को मिली। इस दौरान आम, नीम, अमरूद, जामुन,आवला, नींबू, करौदा, जैसे फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया। कार्यक्रम स्थल अंकित पाठक के निवास के समीप रखा गया, जहां उन्होंने न केवल नेतृत्व किया बल्कि खुद भी पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। अंकित पाठक ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है। जब तक एक-एक पटवारी क्षेत्र में 1000 पौधे नहीं लग जाते, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान का मुख्य लक्ष्य समाज में परोपकार, समरसता और स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली को बढ़ावा देना है। भगौतीदीन सेवा संस्थान ट्रस्ट ने बीते वर्षों में स्वच्छता, रक्तदान, गरीबों की सहायता जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पर्यावरण रक्षा के इस प्रयास ने न केवल संस्था की साख को और मजबूत किया है, बल्कि संस्थापक अंकित पाठक को भी एक जागरूक नागरिक के रूप में स्थापित किया है। इस दौरान कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अरुण कुमार पाठक, सदस्य नन्दलाल, राजकुमार, आयुष व प्रिंस मौजूद रहे।