भाई को घायल करने पर पिता ने बेटी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
गाली-गलौज और मारपीट में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मिश्रिरपुर मजरा सोनारी कनू गांव में एक पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सनसनी फैला दी। राम शरण विश्वकर्मा पुत्र राम पदारथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री का चाल-चलन ठीक नहीं है और वह अक्सर घर में झगड़ा करती रहती है। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर उसने 16 वर्षीय छोटे भाई पर घर में रखी भारी वस्तु से हमला कर दिया। इस वारदात में किशोर के सिर में गंभीर चोट आ गई। परिजन घायल को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाली-गलौज और मारपीट में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के रामापुर रामगढ़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। गांव के राजेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जुलाई की रात करीब 8 बजे गांव के गड़ेरी पसियान निवासी श्रवण सरोज, डीएम पुत्र राजेंद्र और कच्छू पुत्र पप्पू सरोज उनके घर के चबूतरे पर आ धमके। आरोप है कि उन्होंने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। हमले में राजेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।