जमीन पर कब्जा दिलाने के बदले मांगी घूंस बुजुर्ग ने लगाया लेखपाल पर आरोप
रानीगंज तहसील क्षेत्र के चलाकपुर फरोसन गांव का है मामला बुजुर्ग ने लेखपाल की जिलाधिकारी से की शिकायत
अंकित पाण्डेय/रानीगंज
बुजुर्ग ने लगाया लेखपाल सुशील मिश्रा पर धनउगाही का आरोप,
जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पैसे की मांग का लगाया आरोप,
पैसा न देने पर जमीन पर विवाद करवाने की लेखपाल ने दी धमकी,
एक ही ग्राम सभा में चार वर्षों से टिके रहने का बुजुर्ग ने लगाया आरोप,
बुजुर्ग ने लेखपाल की जिलाधिकारी से की शिकायत,
बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से लेखपाल की विभागीय व गोपनीय जांच कराने की मांग,
जिलाधिकारी ने मामले में जांच के दिए आदेश,
मामला रानीगंज तहसील क्षेत्र के चलाकपुर फरोसन गांव का,