“भारत और विश्व की प्रारंभिक स्थितियां” पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन, शिक्षा जगत में सराहा गया प्रयास

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा रचित पुस्तक “भारत और विश्व की प्रारंभिक स्थितियां” का मंगलवार को भव्य विमोचन हुआ। यह पुस्तक बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के प्राचीन इतिहास के पाठ्यक्रम पर आधारित है और नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार की गई है।

विद्यार्थियों को सरल भाषा में मिलेगा प्राचीन इतिहास का ज्ञान

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में प्रयागराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेन्द्र सिंह (जू. म.) और कॉलेज की प्राचार्य प्रो. विनीता यादव ने संयुक्त रूप से इस कृति का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. बृजेन्द्र सिंह (महिला गांधी पी.जी. कॉलेज, फतेहपुर), डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, हनुमान यादव, अनिल चौधरी सहित कई विशिष्टजन मौजूद रहे।डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस पुस्तक को सरल और उपयोगी भाषा में तैयार किया गया है ताकि छात्रों को प्राचीन भारतीय इतिहास और शिव परंपरा की गहन समझ विकसित करने में मदद मिले।जनसूचना अधिकारी प्रो. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि पुस्तक का विमोचन शिक्षा जगत के लिए एक नई दिशा का संकेत है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस पहल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button