सुलतानपुर में दिखा साक्षी मेकओवर एंड एकेडमी का जलवा

ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में बढ़ाया प्रतापगढ़ का मान

गाँव लहरिया न्यूज़/सुल्तानपुर

सुलतानपुर के वृन्दावन होटल में आयोजित ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता एवं मेकअप सेमिनार में पट्टी (प्रतापगढ़) की साक्षी मेकओवर एंड एकेडमी ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।इस भव्य कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियां – इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट लवली चौधरी (नई दिल्ली), खुशबू दुआ (नई दिल्ली) और उर्मी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इन्होंने साक्षी मेकओवर की टीम की सराहना करते हुए कहा कि “प्रतिभा अगर जुनून से जुड़े तो छोटे शहरों के कलाकार भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।”  साक्षी मेकओवर एंड एकेडमी की संचालिका मंजू मिश्रा (सर्टिफाइड इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट एवं एजुकेटर), जो खुद शहनाज़ हुसैन (नई दिल्ली) से प्रशिक्षित हैं, ने अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस प्रतियोगिता में मॉडल के रूप मे साक्षी मिश्रा और बतौर आर्टिस्ट खुशबू समेत प्रीति, सहनूर, सोनम, शालिनी सिंह, शालिनी धुरिया और बिंदु  शामिल हुई।

गाँव लहरिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान मंजू मिश्रा ने कहा कि “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि हमारी टीम ने छोटे शहरों की सीमाओं को तोड़कर अपनी पहचान बनाई है। आने वाले दिनों में हम इसी लगन से नई ऊंचाइयों को छुएंगे।”इस उपलब्धि पर पट्टी क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि “प्रतापगढ़ की बेटियां अब देशभर में प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं।”

Related Articles

Back to top button