प्रतापगढ़: बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए मेगा समाधान शिविर, 17 से 19 जुलाई तक

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिले के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक अधिशाषी अभियंता कार्यालय, भगवा चुंगी, प्रतापगढ़ में चलेगा।शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे- बिल सुधार, ओवरचार्जिंग, नाम-पता में संशोधन, लोड घटाने-बढ़ाने और अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।
अधिकारियों ने की अपील
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है।