चण्डेरिया ग्राम सभा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर पीडी ने की जांच, 12 बिंदुओं पर लगे गंभीर आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम सभा चण्डेरिया में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर अमेठी जिले के परियोजना निदेशक (PD) ऐश्वर्य यादव ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान तुफैल खान और ग्राम विकास अधिकारी पर 12 बिंदुओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को भेजी गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि खड़ंजा निर्माण में एक ही खड़ंजे को कई बार दिखाकर भुगतान लिया गया। इंटरलॉकिंग के नाम पर परिवार के सदस्यों के नाम बदलकर भुगतान कराने और नाली निर्माण में चंदे से बने कार्य को पंचायत निधि से दर्शाकर पैसा गमन करने का भी आरोप लगाया गया।
हैंडपंप मरम्मत में भी फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ताओं ने हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाकर बंदरबांट करने का आरोप लगाया। वहीं, रिक्शा-ठेलिया के नाम पर पंचायत के खाते से पैसे निकाले जाने की बात सामने आई जबकि पंचायत में एक भी ठेलिया नहीं है। प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत और समतलीकरण कार्य में भी गड़बड़झाले की शिकायत दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों ने पेश किए सबूत
प्रमुख शिकायतकर्ताओं अब्दुल हक खान, महफूज अहमद, रुस्तम खान, अब्दुल रहमान और अननुद्दीन खान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जांच के दौरान उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास सभी आरोपों के ठोस सबूत हैं।
“जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी जाएगी”
परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी जाएगी।