सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद का जन्मदिन

62वें जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब, छात्राओं को बांटीं साइकिलें

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का 62वां जन्मदिन बुधवार को विधायक महराजी देवी प्रजापति के जनसंपर्क कार्यालय में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की।

समारोह की अध्यक्षता मंत्री के बड़े भाई रामशंकर प्रजापति और पूर्व प्राचार्य डा. रूदल यादव ने की। संचालन वरिष्ठ सपा नेता श्रीनाथ यादव ने किया। वक्ताओं ने पूर्व मंत्री को “गरीबों का मसीहा” बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया। विधायक प्रतिनिधि अनुराग प्रजापति ने कहा, “मंत्री जी ने गरीबों के अधिकार और इंसाफ के लिए संघर्ष का रास्ता चुना। हम सभी उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता।”समारोह में जिला पंचायत सदस्य अरुण प्रजापति, बजरंग श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश दूबे, रामचंद्र यादव, सूबेदार यादव, हरीराम यादव, रामप्रताप वनवासी, महावीर कश्यप, अमित सिंह यादव, सुदामा वर्मा, निसार खान गंगागंज, पिंटू यादव, बलराम यादव, धर्मराज पाल सहित कई नेता मौजूद रहे।

 छात्राओं को दी गईं साइकिलें

जन्मदिन समारोह के दौरान विधायक महराजी देवी प्रजापति के कार्यालय पर क्षेत्र की 12 छात्राओं और एक छात्र को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। विधायक प्रतिनिधि अनुराग प्रजापति ने रानी शर्मा, काजल पाल, अंकिता कनौजिया, राबिया, सुधा, मोनी मौर्य, सोनाली कश्यप, कोमल, साधना प्रजापति, क्रांति सिंह, प्रीति, अमीषा और आकर्ष शुक्ल को साइकिल सौंपी।

Related Articles

Back to top button