सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल ने कैंसर पीड़ित से मुँह मोडा, तब सहारा बने चेयरमैन

48 घंटे में जुटाए 3 लाख रुपये जुटाकर कैंसर पीड़ित की करी मदद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

आज के दौर में जहां राजनीति अधिकतर केवल पद और प्रचार तक सीमित रह गई है, वहीं नगर पंचायत रामगंज के अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह दिखा दिया कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही है, जो मुश्किल वक्त में आमजन का सहारा बने।सैलखा गांव निवासी विनोद पांडे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पिछले चार महीनों से वे आर्थिक तंगी और संसाधनों के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे थे। परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे, किराए का घर और सीमित आमदनी – हालात ऐसे कि रोजमर्रा की जिंदगी भी एक बोझ बन गई थी।

 सांसद ने दिया मदद का भरोसा, लेकिन कार्रवाई नहीं की

विनोद पांडे की दयनीय स्थिति समाजसेवी यशवंत यादव के माध्यम से सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल तक पहुँची। सांसद ने सहानुभूति तो दिखाई और मदद का भरोसा भी दिया, लेकिन एक महीने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हुई।सोशल मीडिया पर जब यह दर्द भरी पुकार सामने आई, तो नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह तक यह संदेश पहुँचा।

48 घंटे में जुटाए 3 लाख रुपये

राकेश सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए “जीवन संजीवनी मिशन” नाम से एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। उन्होंने मुंबई सहित देशभर के अपने मित्रों और सहयोगियों से संपर्क साधा। मात्र 48 घंटे में ही 3 लाख रुपये की राशि एकत्र कर विनोद पांडे के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।

इलाज शुरू, लौटी उम्मीद

अब विनोद पांडे का इलाज शुरू हो गया है। उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है और आंखों में फिर से जीने की चमक दिखाई दे रही है। क्षेत्र के लोगों में राकेश सिंह की इस पहल की सराहना हो रही है।

Related Articles

Back to top button