प्रतापगढ़: पट्टी सीएचसी में तबादला विवाद: डॉ. जायसवाल का प्रमोशन आदेश हुआ रद्द

तीन दिन बाद ही डॉ. जायसवाल की हुई वापसी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर तबादला और तैनाती को लेकर उठापटक तेज हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के तहत सीएचसी पट्टी के अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल का प्रमोशन रद्द कर दिया गया है।मामला इस प्रकार है कि बीते 14 जुलाई को जारी आदेश में डॉ. राम प्रताप भारतीय (एनेस्थेटिस्ट) को सीएचसी पट्टी में अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया था। इसी आदेश के तहत डॉ. अखिलेश कुमार जायसवाल को सीएचसी पट्टी के अधीक्षक से पदोन्नत कर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया था।

लेकिन महज तीन दिन बाद ही डॉ. जायसवाल के प्रार्थना पत्र पर विचार करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।सूत्रों के मुताबिक डॉ. जायसवाल ने व्यक्तिगत कारणों से इस प्रमोशन को स्वीकार करने में असमर्थता जताई थी। सीएमओ कार्यालय ने मामले में तेजी दिखाते हुए 17 जुलाई को नया आदेश जारी कर दिया, जिसके बाद अब दोनों अधिकारियों की तैनाती पूर्ववत रहेगी।

तबादला रद्द होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म

स्वास्थ्य विभाग में हुए इस अचानक बदलाव को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग इसके पीछे स्थानीय राजनीतिक दबाव की भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button