संग्रामपुर में मनरेगा को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य प्रगति पर विशेष जोर

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीया की अध्यक्षता में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई और कार्य प्रगति में तेजी लाने पर जोर दिया गया। साथ ही कुछ गांवों में मजदूरों को मनरेगा आईडी के आधार पर कम संख्या में कार्य देने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। खंड विकास अधिकारी ने इस पर सुधार के निर्देश दिए।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रुके हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस बैठक में मनरेगा एपीओ केदार प्रसाद, लेखाकार अरुण कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अनवर अली, ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र पटेल, सुनील कुमार, दीपक कुमार, रोजगार सेवक गोविंद, दयाराम, प्रमोद सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।