रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
नगर स्थित रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज, पट्टी में मंगलवार को अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने की।
प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 मई 1725 को हुआ था और वे 18वीं शताब्दी में मालवा की प्रभावशाली शासक बनीं। पति खंडेराव होलकर की मृत्यु के उपरांत उन्होंने न केवल राज्य की बागडोर संभाली, बल्कि अपने न्याय, परोपकार और संघर्षशील नेतृत्व से एक आदर्श शासिका के रूप में इतिहास रच दिया। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई एक सामान्य परिवार से थीं, लेकिन उन्होंने अपने अद्भुत साहस, त्याग और सेवा से समाज को दिशा दी और आज भी वे प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं।अन्य वक्ताओं में राकेश मिश्र, हरिश्चंद्र मिश्र और इंद्रकेश सिंह ने भी उनके जीवन मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की और छात्र-छात्राओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।