संग्रामपुर सीएचसी में एएनएम के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न, स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर चर्चा

गाँव लहरिया न्यूज़,संग्रामपुर/अमेठी

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर के सभागार में केंद्र पर तैनात सभी एएनएम के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ने की।बैठक के दौरान गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, सुरक्षित प्रसव, और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, नियमित टीकाकरण अभियान, टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों से संपर्क साधने, आभा आईडी निर्माण, ई-कवच पोर्टल पर जनसंख्या अपडेट, एचएमआईएस रिपोर्ट तथा डेटा फीडिंग की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।कुपोषित बच्चों की सूची की अद्यतन स्थिति और पोषण सुधार के लिए की जा रही पहल की भी समीक्षा की गई। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को यह समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य शासन की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से ज़मीन पर उतारना है।बैठक में बीपीएम शंभूनाथ पांडेय, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मनोज द्विवेदी सहित सभी एएनएम उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button