पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के पुत्र श्यामू ओझा सड़क दुर्घटना में घायल, बड़ा हादसा टला

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा के पुत्र एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरा श्यामू ओझा सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे लालगंज से रानीगंज क्षेत्र की ओर जा रहे थे।सूत्रों के अनुसार, जैसे ही उनकी कार लीलापुर के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे खंदक में जा गिरी।हादसे में श्यामू ओझा सहित कार में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं, गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद की और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।