कालिकन धाम में चला सफाई अभियान, अमृत कुंड को किया गया स्वच्छ

गाँव लहरिया न्यूज़,संग्रामपुर/अमेठी
मंगलवार को संग्रामपुर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कालिकन धाम में सफाई अभियान के तहत अमृत कुंड (सगरे) की सफाई की गई। अभियान के दौरान सगरे में हवा के वेग से गिरी प्लास्टिक की पन्नियां और अन्य कचरे को निकाला गया। साथ ही कुंड के चारों ओर उग आए खरपतवार को हटाकर जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया गया।कालिकन धाम में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां की परंपरा के अनुसार, श्रद्धालु मछलियों को बिस्कुट खिलाते हैं। बिस्कुट की खाली पन्नियां अक्सर कुंड के किनारे फेंक दी जाती हैं, जो हवा के झोंकों से कुंड में पहुंचकर जल को प्रदूषित करती हैं और इसकी सुंदरता को भी प्रभावित करती हैं।
खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीया ने बताया कि नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, और मंगलवार को विशेष रूप से सगरे की गंदगी और प्लास्टिक को हटाकर उसे कचरा मुक्त किया गया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।इस सफाई अभियान में एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह, सफाईकर्मी हरिश्चंद्र, दूधनाथ, राजेन्द्र सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया और मेहनत से कुंड को स्वच्छ रूप प्रदान किया।