सामाजिक संस्था ने नगर में लगाया पानी का स्टॉल, गर्मी में राहगीरों को मिली राहत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गर्मी के मौसम को देखते हुए दावते इस्लामी इंडिया के पट्टी डिपार्टमेंट द्वारा GNRF विभाग के अंतर्गत पट्टी नगर में पानी का स्टॉल लगाया गया। यह सेवा पूरी तरह मानवता की सेवा को समर्पित रही, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और यात्रियों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिल सका।इस नेक पहल में मुफ्ती मोहम्मद सरफ़राज, हाफिज मोहम्मद असरार, मोहम्मद शहज़ादे (जन्नू), मोहम्मद इरफान गोकुल, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद खुशनूद, मोहम्मद अयान, मोहम्मद शैल, मोहम्मद हमज़ा, मोहम्मद अंशु, मोहम्मद सेराज डिग्री, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद नूर सहित अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।