ख़बर का हुआ असर: ट्रैफिक सुधारने खुद सड़क पर उतरे कोतवाल आदित्य कुमार सिंह

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी नगर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गाँव लहरिया न्यूज़ लगातार सवाल उठा रहा था और स्थानीय जनता की आवाज को प्रमुखता से दिखा रहा था। खबर का बड़ा असर यह हुआ कि सोमवार शाम करीब 6 बजे स्वयं कोतवाल आदित्य कुमार सिंह नगर की सड़कों पर उतरे और अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी।

कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ पट्टी चौराहे, सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में जाकर फुटपाथ व सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे और दुकानदारी को हटवाया। साथ ही वाहन चालकों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को राहत देना प्राथमिकता है और अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि वे दोबारा सड़क घेरकर व्यापार करते पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने गाँव लहरिया न्यूज़ और पुलिस प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यदि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से होती रहे तो पट्टी नगर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।

 

Related Articles

Back to top button