प्रतापगढ़ का किला मजबूत करने आ रहें हैं सपा मुखिया अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल संग कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मन्त्र
दोपहर में शिवपाल तो शाम को आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों कि तैयारिया शुरू हो गयी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी भी किलेबंदी करने में जुटी गयी है ऐसे में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया मैदान चाचा शिवपाल संग मैदान में उतर चुके हैं। प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं को लोकसभा जीतने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ऐसे में प्रतापगढ़ में 4 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है।
सपा के लिए प्रतापगढ़ लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है। यहां पिछड़ा व अन्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या अधिक है। बावजूद इसके पिछले तीन चुनावों में सपा मात खा रही है। ऐसे में पहले संगठन के कील-कांटे दुरुस्त करना, फिर पिछड़ा वर्ग में पैठ बनना जरूरी है। इसलिए चार-पांच अक्तूबर को प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश की मौजूदगी अहम मानी जा रही है। वह सभी सात विधान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव बुधवार को सायं चार बजे आएंगे। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। वह बृहस्पतिवार की सुबह कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ ही नेताओं के घर भी जाएंगे। वहीं सपा नेता शिवपाल यादव बुधवार दोपहर शिविर में पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद बृहस्पतिवार को वह सुलतानपुर के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम प्रभारी पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, विधायक राम सिंह पटेल, मुनीर अहमद, पूर्व एमएलसी एसपी पटेल, जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव, एम् एल सी प्रत्यासी विजय यादव, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, मनीष पाल, वकार अहमद, इरफान, वासिक खान, आशुतोष पांडेय समेत सैकड़ों कि संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं ।