कंजा सराय गुलामी : वायरल वीडियो पर सचिव ने पेश की सफाई कहा नहीं हुई कोई अनियमितता
फॉलोअप
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
डीएपी खाद वितरण को लेकर कंजा सराय गुलामी स्थित समिति पर खाद वितरण को लेकर अनियमितता का आरोप लगा था. शिकायतकर्ता ने एक वीडियो वायरल किया था जिसमें कुछ लोग डीएपी खाद की बोरी ले जाते हुए दिख रहे हैं. वीडिओ में खाद न मिलने की शिकायत करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं बगल में खड़े ट्रैक्टर पर डीएपी खाद लदा हुआ दिख रहा है. गांव लहरिया न्यूज़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. खबर के बाबत समिति के सचिव लालमनी ने न्यूज टीम से संपर्क किया और बताया कि हमारे समिति पर मात्र 180 बोरी डीएपी आई थी लेकिन वितरण के समय संख्या 400 लोग से अधिक आ गई थी ऐसे में सभी को संतुष्ट कर पाना असंभव था. नाराज़ लोगों वीडियो बना लिया सोशल मीडिया पर वायरल कर मुझ पर धांधली का आरोप लगाया जो की बेबुनियाद है.डीएपी खाद वितरण सक्षम कृषि अधिकारी बसंत लाल के निर्देशन में नियमनुसार संपन्न किया गया. इसके अलावा सचिव ने बताया कि जल्द ही डीएपी की नहीं खेप आएगी और शेष बचे हुए किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
क्या था मामला
सुबह एक वीडिओ वायरल हुआ था जिसमें सचिव के ऊपर रसूखदारों को डीएपी खाद्द वितरण में वरियता देने की बात की गई थी… देखें पिछली खबर
कंजा सराय गुलामी के सचिव पर रसूखदारों को खाद बेचने का आरोप, वीडियो वायरल