ब्यूटी कार्निवल में साक्षी मेकओवर की धूम, अंतरराष्ट्रीय मेकअप प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कार
साक्षी मेकओवर, पट्टी, प्रतापगढ़ ने न केवल सौंदर्य की नई परिभाषा प्रस्तुत की, बल्कि यह साबित किया कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर छा सकती हैं

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेकअप प्रतियोगिता में साक्षी मेकओवर ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। मॉडल साक्षी मिश्रा के आकर्षक मेकओवर ने सभी का मन मोह लिया और जूरी को खासा प्रभावित किया।इस प्रतियोगिता में लगभग 8 से 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जो प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा मऊ, कौशांबी, अमेठी, वाराणसी, बिहार, प्रयागराज और सुल्तानपुर जैसे जिलों से आई थीं।टीम साक्षी मेकओवर का नेतृत्व मंजू मिश्रा ने किया, जबकि टीम में खुशबू, प्रीति, सहनूर खान, गीता सिंह, रीना सोनी, स्नेहा सोनी, मुस्कान फातिमा, ईशिका जायसवाल, सुषमा यादव, सीमा पटेल, बिंदु गौतम और रूबी जैसी प्रतिभाशाली कलाकार शामिल रहीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट व एजुकेटर शिल्पन दास थे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ा दी। उन्होंने साक्षी के लुक और टीम के क्रिएटिव टच की सराहना की।साक्षी मेकओवर, पट्टी, प्रतापगढ़ ने न केवल सौंदर्य की नई परिभाषा प्रस्तुत की, बल्कि यह साबित किया कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर छा सकती हैं।