पूर्व मंत्री मोती सिंह की पुत्रवधु प्रिया सिंह ने क्वालीफाई की इतिहास विषय में यूजीसी नेट परीक्षा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
मंगरौरा ब्लाक प्रमुख व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन सिंह की पत्नी प्रिया सिंह ने इतिहास विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा क्वालीफाई की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह का परिवार राजनैतिक रसूख के साथ-साथ अपनी विद्वता के लिए भी प्रदेश में जाना जाता हैं। मोती सिंह की पत्नी की किताब भी चर्चा का विषय बनी थी और अब बहू के नेट परीक्षा पास करने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी और कहा की परिवार की जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई को लेकर यह परिवार कितना सजग है यह प्रेरणा की बात है। आपको बता दें की पूर्व मंत्री की पुत्री नीतू सिंह ने हाल ही मे आजादी के अमृत काल पर एक किताब लिखी है।