अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद ने सेवा बस्ती में बांटे उपहार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सैफाबाद नगर इकाई द्वारा सेवा बस्ती में जाकर बच्चों को पेन कापी बिस्कुट वितरित किया गया। प्रांत कार्यकारणी सदस्य अंकित शुक्ला ने बच्चों को बताया कि कैसे अम्बेडकर जी की पहचान एक न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में की जाती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि अम्बेडकर जी भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और उन्होंने महिलाओं, बच्चों और मजदूरों के अधिकारों की भी वकालत की।
अम्बेडकर जी का सपना था कि अनुसूचित जाति के बच्चे पढ़-लिखकर अपना जीवन सफल बनायें और जातिगत भेदभाव को समाप्त करें। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एबीवीपी ने बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए कॉपी, पेन, बिस्किट बांटे. इस मौके पर अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।