बिजली का करंट लगने से बुजुर्ग महिला घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अम्मरपुर भवानीपुर गांव में मंगलवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिजली के करंट की चपेट में आकर घायल हो गईं। परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पतरका पत्नी मथुरा प्रसाद (उम्र 70 वर्ष) अपने घर में पंखा चलाने के लिए जैसे ही बिजली का बटन दबाने लगीं, उनका हाथ गलती से कटे हुए तार पर पड़ गया। इस पर उन्हें तेज करंट का झटका लगा जिससे वह दीवार से टकराकर गिर पड़ीं।परिजनों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्लूकोज चढ़ाया और आवश्यक दवाएं दीं।परिजनों ने बताया कि “पतरका देवी की हालत फिलहाल ठीक है, लेकिन उन्हें तेज घबराहट और शरीर में दर्द की शिकायत है।”

 बिजली विभाग पर भी उठे सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जर्जर बिजली तारों की समस्या आम है। अक्सर तार टूटे या कटे रहते हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

Related Articles

Back to top button