पट्टी गोलीकांड: ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत 6 पर FIR, सभी पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित

CCTV में कैद हुआ खूनी खेल, पुलिस एक्टिव

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी/प्रतापगढ़

पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के पास हुई गोलीबारी के बाद देर रात प्रशासन जागा। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपियों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर पट्टी ने खुद इस सनसनीखेज घटना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, शिवम पांडेय और विपिन पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया है। सभी आरोपी थाना पट्टी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 रजिस्ट्री के विवाद में बरसीं गोलियां, दो घायल

21 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे जगन्नाथ विश्वकर्मा पुत्र रामकृपाल विश्वकर्मा निवासी बिबियापुर औराइन थाना पट्टी अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। रजिस्ट्री ब्रजेश तिवारी निवासी अकारीपुर थाना आसपुर देवसरा के नाम होनी थी।जैसे ही यह सूचना विपिन पांडेय को मिली, उसने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके समर्थकों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में ब्लॉक प्रमुख दर्जनों समर्थकों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुशील सिंह और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर जमीन विपिन पांडेय के नाम नहीं की गई तो गोली मार देंगे। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।गोली लगने से अरुण मिश्रा के जांघ में और आदित्य मिश्रा के पैर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी पट्टी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

CCTV में कैद हुआ खूनी खेल, पुलिस एक्टिव

यह पूरी घटना रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपियों की दबंगई साफ नजर आ रही है। घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। देर रात एसपी के आदेश पर सभी 6 अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। पट्टी पुलिस समेत पुलिस की पांच टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। एसपी ने साफ कहा है कि किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button