पट्टी गोलीकांड: 24 घंटे बाद भी गोलीकांड का सही खुलासा नहीं कर सकी प्रतापगढ़ पुलिस, चर्चा है कि FIR में दो निर्दोषों के है नाम
अजय सिंह उर्फ टक्कू और ओम सिंह (निवासी सरसतपुर) के परिजनों का दावा जिस वक्त घटना हुई वे घर पर ही मौजूद थे

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कल पट्टी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गोलीकांड का खुलासा प्रतापगढ़ पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने पहले ही प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आशंका जताई थी कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। बावजूद इसके, सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो यह दर्दनाक घटना रोकी जा सकती थी।घटना के बाद पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए हड़बड़ी में कार्रवाई करते हुए अजय सिंह उर्फ टक्कू और ओम सिंह (निवासी सरसतपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। वहीं, हमारे सूत्रों के मुताबिक जिस समय यह वारदात हुई, उस समय दोनों आरोपी अपने-अपने घर पर मौजूद थे और इसके पुख्ता सबूत उनके पास मौजूद हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने असली गुनहगारों को पकड़ने की बजाय निर्दोषों को फंसाकर मामले को जल्द निपटाने की कोशिश की है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए बेकसूरों को बलि का बकरा बना रही है?ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और असली गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।