धनंजय तिवारी के आलराउंड प्रदर्शन से मीडिया एकादश की जीत
मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश ने नौ विकेट से शिक्षक एकादश को शिकस्त दी
अंकित पाण्डेय/रिपोर्टर
पट्टी । डा भीमराव आंबेडकर की 67 पुण्यतिथि के अवसर पर नगर स्तिथ डिग्री कालेज ग्राउंड में आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में मीडिया एकादश ने नौ विकेट से शिक्षक एकादश को शिकस्त दी । टास जीत कर मीडिया एकादश ने पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षक एकादश के सलामी बल्लेबाज को धनंजय तिवारी ने पवेलियन भेज दिया । चार ओवर में सभी खिलाड़ी आउट हो गए । जवाब में मीडिया एकादश के ओपनर धनंजय तिवारी और संतोष वर्मा के शानदार प्रदर्शन से लक्ष्य को नाबाद हासिल कर नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की । डिग्री कालेज के प्राचार्य अखिलेश पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने सभी खिलाडियों को पुरष्कृत किया। मैच का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ने किया था ।