कथा के पांचवें दिन आएँगी किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर ‘मां कौशल्या नन्द गिरी ‘

पट्टी नगर के मेला मैदान में हो रही है ऐतिहासिक राम कथा

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी नगर में चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन भारी भीड दिखी कथा के पांचवें दिन किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर मां कौशल्या नन्द गिरी के आगमन की सूचना से नगर के लोगों में उत्सुकता बढ़ी है कल कथा में भारी भीड़ जुटने की सम्भावना है।

कथा के चौथे दिन जुटी भारी भीड़, श्री राम कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए भक्त

नगर पंचायत पट्टी में आयोजित श्री रामकथा के चौथे दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखी कथा के चतुर्थ दिन कथा व्यास मुकेश आनन्द जी महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी के जीवन प्रसंग का वर्णन, अहिल्या उद्धार का वर्णन किया गया जिसमें ऋषि विश्वामित्र द्वारा श्रीराम जी और लक्ष्मण जी को अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण देते हैं तत्पश्चात प्रभु श्रीराम ने ताड़का,मारीच जैसे राक्षसों का वध किया कथा व्यास मुकेश आनन्द जी महाराज ने कहा कि यदि आप अन्त में अपने आप सुधार लेते हैं तो भी आपको म।क्ष प्राप्त हो जाता है और यदि आज परिवार टूट तो उसका प्रमुख कारण है परिवार में बैठकर भोजन न करना बातचीत न करना यदि हमें परिवार बचाना है तो सामूहिकता अपने जीवन में लाना ही होगा।

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य,जिला प्रचारक शिवप्रसाद,आलोक , दीपकदेव, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा,एबीवीपी संगठन मंत्री अमितदेव, राजेश दूबे नन्दलाल जायसवाल, अतुल कुमार सिंह,विजय शंकर पाण्डेय, आदर्श सिंह,गौरव श्रीवास्तव, विजयेन्द्र सोनी, डॉ शिवनायक बरनवाल, रमापति मौर्य,नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, शिवकुमार पाण्डेय, रमाशंकर जायसवाल,प्रमोद सिंह सोमवंशी, अनमोल सोनी,पवन मोदनवाल,माताफेर मौर्य,आयुष श्रीवास्तव, रमेश सोनी, सुजीत गुप्ता, रामकुमार उमरवैश्य समेत हज़ारों की संख्या में श्रोता इकठ्ठा हुए।

Related Articles

Back to top button