काशीराम कालोनी से बाहर होंगे, अवैध रहवासी

पत्रकार की शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

मायावती सरकार में शहरी गरीबों को आवास दिए जानें के लिए प्रदेश के शहरों में काशीराम कालोनी बनायीं गई थी. समय बीतने के साथ साथ काशीराम कालोनी गरीबों का आशियाना बनने के बजाय गुनाहों का अड्डा बनती गई. पट्टी तहसील के काशीराम कालोनी में भी स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी लोगों ने अवैध रूप से अपना अड्डा बना लिया है. नगर के एक पत्रकार ने शासन से इस सम्बन्ध में जब लिखित शिकायत की तो नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में यह दावा किया की कालोनी में मुनादी करा दी गई है. जल्द ही अवैध रूप से रह रहे घुसपैठिये बाहर किये जायेंगे. हालांकि गाँव लहरिया न्यूज की पड़ताल में कालोनी में रह रहे लोगों ने ऐसी किसी भी बात की सूचना होने से इंकार किया है. जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है की बीते दिनों मुनादी कराई गई है. तय तिथि के बाद बाहरी लोगों से कालोनी को खाली कराने की क़वायद शुरू की जाएगी.

गाँव लहरिया न्यूज जल्द ही मामले की पड़ताल करेंगी और पट्टी के गरीबों के हित में काशीराम कालोनी में शहर के गरीब और पात्र लोग कालोनी में बसे इसका अभियान चलाया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button