भीषण आग: पुलिस की बहादुरी से टली बड़ी तबाही
गश्त पर निकले दीवानगंज चौकी के दारोगा पवन कुमार ने दिखाई हिम्मत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे मैंनेतापुर गांव के पास खेतों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के खेतों और मेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। गर्म हवाओं और सूखे मौसम ने आग को और भड़काने का काम किया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने खरपतवार जलाने के लिए खेत में आग लगाई थी, जो कुछ ही देर में फैल गई। आग की लपटें तेज़ी से बढ़ने लगीं, जिससे नजदीकी आबादी पर भी खतरा मंडराने लगा।इस दौरान गश्त पर निकले दीवानगंज चौकी के दारोगा पवन कुमार की नजर धुएं के गुबार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और बिना देर किए अपनी टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए। टीम में कांस्टेबल अनूप सिंह, राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल सफीक खां शामिल थे।
पुलिसकर्मियों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आग को फैलने से रोका। कुछ ही देर में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब तक पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से आग को सीमित कर लिया गया था।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की और कहा कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो खेतों के साथ-साथ घरों तक भी आग पहुंच सकती थी।