थाना पट्टी पुलिस को बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
थाना पट्टी पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे ग्राम भुसहर से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना पट्टी में मु.अ.सं. 50/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम में उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 रोहित यादव, उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 हरिकेश पाल एवं का0 केहरी सिंह शामिल थे।पुलिस टीम ने गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुजाही ग्राउंड के पास से अभियुक्त आनन्द पुत्र मिठ्ठ निवासी औराइन, थाना पट्टी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 125/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत धाराएं बढ़ाई गईं।पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।थाना पट्टी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में अपराध के प्रति पुलिस की सजगता और तत्परता को लेकर विश्वास और भी बढ़ा है।