प्रशासन की गुंडागर्दी पर हाईकोर्ट की करारी चोट – गोलापुर में किसान की ज़मीन से जबरन हटाया गया खड़ंजा

किसान की पुश्तैनी ज़मीन पर अवैध निर्माण, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कधंई थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में सरकारी तंत्र ने किसान को ज़मीन से बेदखल करने की नाकाम कोशिश की। वर्ष 2024 में राजस्व विभाग ने ग्राम सभा निधि के नाम पर किसान इबरार अहमद की पुश्तैनी ज़मीन—गाटा संख्या 84—पर जबरन खड़ंजा बिछवा दिया।

किसान ने इसका विरोध किया, ज़मीन के कागजात दिखाए, लेकिन बेपरवाह अफसरों ने उसकी एक न सुनी। उल्टा, खड़ंजा बिछा कर सरकारी गुंडई का प्रदर्शन किया गया। तहसील और ज़िला प्रशासन ने महीनों तक शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।इबरार ने हार नहीं मानी—अदालत की शरण ली। लखनऊ हाईकोर्ट ने जब प्रशासन को झाड़ लगाई, तब जाकर अफसरों की नींद टूटी। कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई में टालमटोल की गई, लेकिन शुक्रवार को प्रशासन को घुटनों पर आना ही पड़ा।पट्टी तहसीलदार पवन कुमार सिंह, कधंई एसओ गुलाबचंद सोनकर, लेखपाल और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खड़ंजा हटाया गया। राजस्व विभाग ने दोबारा सीमांकन कर साफ किया कि चकमार्ग गाटा संख्या 85 से होकर जाता है, न कि किसान की ज़मीन से।

Related Articles

Back to top button