‘आज़ाद’ गैंगस्टर गिरफ्तार,पट्टी पुलिस को बड़ी कामयाबी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
थाना पट्टी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी आज़ाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।गाँव लहरिया को जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार सुबह उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव व हमराही लालजी ने सराय मधई गांव में दबिश दी। सुबह करीब 6:50 बजे आरोपी आज़ाद को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।