नगर क्षेत्र में महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करने के लिए समाजसेवी वजहुल ने उठाई मांग
रानीगंज तहसील क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता समाजसेवी वजहुल खान ने की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
रानीगंज तहसील क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता समाजवासेवी वजहुल खान ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ ज्ञापन दे कर रानीगंज कस्बा के पॉवर हाउस, स्टेशन रोड चौराहा पर महापुरुषों डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ एपी जे अब्दुल कलाम, शहीद भगत सिंह की पूर्ति स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की समाजसेवी द्वारा खुद के खर्च से जमीन चिन्हित होने पर पूर्ति स्थापित कराएंगे इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी,अधिवक्ता रुस्तम अली, एडवोकेट जैद, अफसर एडवोकेट,इकरार एडवोकेट, संदीप एडवोकेट, सहवान एडवोकेट, अफसर एडवोकेट,रमेश गुप्ता एडवोकेट, प्रकाश विश्वकर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे