रामराज इंटर कॉलेज में अस्मिता धुरिया का सम्मान, जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में पाया दसवां स्थान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज, पट्टी में शुक्रवार को एक विशेष समारोह आयोजित कर इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दसवीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा अस्मिता धुरिया को सम्मानित किया गया। अस्मिता की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार समेत क्षेत्रवासियों में गर्व और उत्साह का माहौल रहा।समारोह के दौरान छात्रा का स्वागत जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। समाजसेवी पंकज त्रिपाठी (निवासी परमीपट्टी) ने अस्मिता को पुष्पगुच्छ, प्रोत्साहन राशि एवं लड्डू खिलाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में समाजसेवी श्री त्रिपाठी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय पट्टी प्रथम के प्रधानाध्यापक शिवपूजन पांडे तथा राजेश दुबे को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा, “प्रतिभाएं कभी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होतीं। कठिन परिश्रम, लगन और सच्ची निष्ठा से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। अस्मिता की यह उपलब्धि समूचे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। हम सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”अस्मिता धुरिया ने भी अपने उद्बोधन में विद्यालय के कुशल नेतृत्व, सुव्यवस्थित शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का मूल कारण बताया।अन्य वक्ताओं में सतीश पांडे राकेश कुमार मिश्रा तथा समाजसेवी पंकज तिवारी ने भी छात्रा को शुभकामनाएं दीं। श्री तिवारी ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने भी इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। यह विद्यालय जनपद में एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता है, जहां से कई छात्र-छात्राएं उच्च पदों तक पहुंचे हैं।”इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी प्रवक्ता अरुण मिश्रा ने किया।