भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष का अपनी ही सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ग्रामसभा रायगढ़ (रठवत), जनपद प्रतापगढ़ में जाति पूर्व प्रमाणपत्र के फर्जीवाड़े के मामलों पर प्रशासनिक चुप्पी से क्षुब्ध होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी ने 05 मई 2025 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की घोषणा की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए पिछड़ी जाति(OBC) के प्रमाणपत्र बनवाए, जबकि वे शेख मुस्लिम (सामान्य वर्ग) से हैं। इस बाबत 60 से अधिक बार प्रमाणों सहित शिकायतें की गईं, लेकिन जिला प्रशासन ने हर बार खानापूर्ति कर मामले को बंद कर दिया।मंडल अध्यक्ष का यह आंदोलन प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ जनहित में उठाया गया कदम है। वे अपने समर्थकों के साथ करैला बाजार, थाना कोतवाली पट्टी में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे।