वीणा पाणि शिक्षा मंदिर, मुजाही बाजार में मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

वीणा पाणि शिक्षा मंदिर इण्टर कॉलेज, मुजाही बाजार में आज बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेह बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पंकज कुमार (चिकित्साधिकारी, पट्टी) उपस्थित रहे।विशेष अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह (भाजपा मंडल, नारायनपुर) ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह का संचालन राजेश कुमार त्रिपाठी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें लगातार मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर प्रबंधक प्रदीप सिंह, सतीश सिंह (अध्यक्ष, सधन सहकारी समिति), जनार्दन सिंह, अरविन्द सिंह, जयशंकर प्रसाद, सुभाष शुक्ल, जनमेजय सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button