विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली
11 से 18 जुलाई तक चलेगा साप्ताहिक जनसंख्या नियंत्रण अभियान

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर/अमेठी
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के बिना विकास संभव नहीं है। यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 18 जुलाई तक साप्ताहिक अभियान के रूप में चलाया जाएगा। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर ज्ञान प्रकाश, बीसीपीएम तीर्थराज यादव और सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सहभागिता की।