पं. राममूर्ति पाण्डेय आईटीआई सदहा में छात्रों को वितरित हुए टैबलेट, चेहरे खिले

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बुधवार को पं. राममूर्ति पाण्डेय आईटीआई, सदहा, पट्टी प्रतापगढ़ में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टैक्स बार एसोसिएशन जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं राममूर्ति पाण्डेय चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शंकर पाण्डेय रहे।मुख्य अतिथि विजय शंकर पाण्डेय ने कहा, “डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत छात्रों को टैबलेट वितरित कर उन्हें तकनीक से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। यह आने वाले समय में युवाओं के लिए ज्ञान और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।”विद्यालय के प्रबंधक विभव पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि सरकार की इस पहल से ग्रामीण अंचलों के छात्रों को भी डिजिटल शिक्षा में बराबरी का अवसर मिलेगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल यादव, जे.पी. शुक्ला, अनुज शुक्ला, विजय वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के चेहरों पर टैबलेट पाकर खुशी देखते ही बन रही थी।

Related Articles

Back to top button