कालिकन सगरा बना ‘मृत सागर’, सैकड़ों मछलियां मरी पड़ीं

हर साल जुलाई में मछलियों के लिए बनता ‘मौत का कुंआ’

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पवित्र धाम कालिकन में स्थित सुंदर सगरा इस समय ‘मृत सागर’ में तब्दील हो गया है। सगरे के पानी में सैकड़ों मृत मछलियां ऊपर तैरती नजर आ रही हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है। हर वर्ष जुलाई माह में यही स्थिति उत्पन्न होती है। पूरे साल कालिकन धाम आने वाले श्रद्धालु मछलियों को भोजन कराते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में सगरे में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जल का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। इससे जल में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और मछलियों की मौत हो जाती है।

कालिकन धाम के पुजारी पीठाधीश्वर श्री महाराज ने कहा, “बरसात में जलभराव मछलियों के लिए मृत्यु का कारण बन जाता है। यह स्थिति हर साल जुलाई में होती है।”मौके पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत लाल शशिकांत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश प्रथम एवं द्वितीय समेत सफाईकर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने मृत मछलियों को बाहर निकालकर सुरक्षित निस्तारण करने और तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button