त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, अमेठी में बैठकों से मची हलचल
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनाव 2026 को लेकर कांग्रेस में रणनीति पर मंथन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
अमेठी में कांग्रेस पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों को लेकर नई पहल शुरू की है। जिला कांग्रेस कमेटी के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी शुक्रवार को विकासखंड संग्रामपुर मुख्यालय पहुंचे। कालिकन धाम दर्शन के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ “चाय पर चर्चा” कर आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा, सूची बनाने के निर्देश
बैठक में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर पर अपनी भागीदारी मजबूत करेगी। इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करें और पैनल बनाकर रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपें।
जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा
डॉ. चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए गांव-गांव में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इन बैठकों में जमीनी कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी ताकि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संग्रामपुर बृजेश कुमार मिश्रा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलराम वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस बृजेन्द्र सिंह लोहा सहित कई मंडल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।