संग्रामपुर: कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए हुई अहम बैठक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा की अध्यक्षता में संग्रामपुर में पहली बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, विधानसभा प्रभारी राजीव लोचन तिवारी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, ब्लॉक प्रभारी जयप्रकाश यादव, यूथ विधानसभा अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ‘लोहा’, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवेन्द्र सिंह, जिला सचिव राकेश मौर्य, हीरामणि न्याय पंचायत, अभिषेक सिंह, ओमप्रकाश, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह, लालमणि सिंह, राधेश्याम सिंह, दिनेश शुक्ल, जमुना वर्मा और त्रिजुगीनारायण तिवारी समेत ब्लॉक के ग्राम सभा अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।सभी नेताओं ने संगठन के विस्तार और जनसमस्याओं के समाधान के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।