संग्रामपुर आवासीय विद्यालय में राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन
बेटी नैना संग पहुंचकर विद्यालय की छात्राओं के बीच काटा केक, शिक्षा व्यवस्था की सराहना

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, संग्रामपुर में छात्राओं के बीच अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान विद्यालय में उत्सव का माहौल नजर आया।डॉ. प्रियंका मौर्या अपनी बेटी नैना के साथ विद्यालय पहुंचीं, जहां खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। छात्राओं ने फूलों की माला पहनाकर विद्यालय प्रांगण में उनका जोरदार अभिनंदन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा मिश्रा एवं अन्य शिक्षिकाओं ने भी पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
विद्यालय में छात्राओं के बीच डॉ. मौर्या ने बेटी नैना के साथ मिलकर केक काटा और बच्चों को खिलाया। उन्होंने कहा, “यह जन्मदिन मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण है। बच्चों के बीच इस विशेष दिन को मनाकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है।”डॉ. मौर्या ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन की सराहना करते हुए छात्राओं को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा ने इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने हमारे ही क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अपना जन्मदिन मनाने के लिए समय निकाला। हम क्षेत्रवासियों की ओर से उनका हृदय से स्वागत करते हैं।”कार्यक्रम में प्राथमिक मॉडल विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मोदी, जीपी सिंह, अमरीश कुमार, महिला थाना प्रभारी गौरीगंज कंचन सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।