देवसरा थाना : नहीं हुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप

20 जुलाई को घर में घुसकर चोरों ने की थी लाखों की चोरी उड़ाया था नकदी और गहना

गाँव लहरिया न्यूज/देवसरा

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मण्डल महामन्त्री आलोक शुक्ला के घर हुई चोरी का खुलासा करने में देवसरा पुलिस नाकाम रही है. घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है ऊपर से थाने में पूछ-ताछ करने पर पुलिस अधिकारी सीधे मुंह बात करने को नहीं तैयार है.अलोक के अनुसार उनकी पूरी गृहस्थी उजड़ गई है. उनके घर में बहन की शादी तय हुई थी. भाई के लिए भी रिश्ता तय था . बहन और बहू को देने के लिए रखे गए जेवरात व नकदी पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा है. गाँव लहरिया से बात-चीत में भाजपा नेता ने बताया कि उनकी खुद की सरकार है बावजूद इसके कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस के रवैये की शिकायत वे पार्टी के और संगठन के अधिकारियो से करेंगे. यदि तब पर भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती तो धरने पर बैठेंगे

. देखें गाँव लहरिया पर पूरी रिपोर्ट …..

Related Articles

Back to top button