रामलला का जन्म प्रसंग सुन झूम उठे भक्त

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

पट्टी नगर मेला ग्राउंड में चल रहे संगीतमयी सात दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए मुकेश आनंद जी महाराज ने विस्तार से भगवान राम के जन्म का वर्णन किया जिसको सुनकर वहां पर मौजूद भक्त श्रद्धा से झूम उठे ।

पट्टी नगर वासियो द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन मुकेश आनंद महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम का जन्म होते ही सिर्फ धरती ही नहीं बल्कि आकाश में देवतागण जयकारा लगाने लगे, उन्होंने बताया कि राजा दशरथ की कोई संतान न होने के कारण वशिष्ठ द्वारा उन्हें श्रृंगी ऋषि के पास ले गए उन्होंने इसके लिए यज्ञ करवाया और वह दशरथ को खीर प्रदान करते हैं और वह खीर कौशल्या,सुमित्रा ,कैकेयी को खीर देते हैं उसे खीर के खाने से तीनों रानियों को भगवान राम सहित भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है उन्होंने बड़े ही मार्मिक ढंग से भगवान राम के जन्म का और उनके जन्म लेने के बाद नगर वासियों की खुशी का वर्णन किया श्री राम कथा श्रवण करने के लिए श्री राम कथा में पीजी कॉलेज पट्टी के प्राचार्य डॉ अखिलेश पांडेय, इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान दास मिश्र, संघ प्रचारक दीपकदेव , विनोद सिंह,प्रधान स्वतंत्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, विपिन सिंह, राजेश्वरी प्रसाद खरे, अशोक श्रीवास्तव, राजेश सरोज रमेश सोनी,अनमोल सोनी,शिव सोनी, संतोष जायसवाल,संजय जायसवाल, नागेन्द्र मिश्रा, रजनीश मौर्य, सत्यप्रकाश जायसवाल, सर्वेश मिश्रा,मानिकलाल शुक्ला, रमापति मौर्य, राघवराम उमरवैश्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button