ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त मार्गों की अविलंब मरम्मत कराएं – सीडीओ

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने के दौरान यदि मार्ग क्षतिग्रस्त होते हैं, तो उनकी तुरंत मरम्मत कराई जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, पूर्ण हो चुकी पेयजल योजनाओं में नियमानुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।जल जीवन मिशन के अंतर्गत आईएसए द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए योजना के प्रचार-प्रसार को भी नियमानुसार संपादित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम अजय कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता हिमांशु केसरवानी, जिला समन्वयक, डीपीएमयू, आईएसए कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।