कांग्रेस जनों ने सांसद एस पी सिंह पटेल को सौंपा ज्ञापन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने प्रतापगढ़ सांसद के कैंप कार्यालय पहुंचकर सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।इसके उपरांत जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने की तथा संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने किया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि करनपुर करमचंदा के पूरे पितई क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और वार्डवासियों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु पानी की टंकी का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने प्रतापगढ़ नगर की सीवर समस्या, नगर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की समस्या, देवकली से सरोज चौराहे तक नाली निर्माण, तथा तालाब का जहरीला व गंदा पानी घरों में घुसने जैसी गंभीर समस्याओं का उल्लेख करते हुए इनका शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, राधेश्याम दुबे, कमल सरोज, रियाज सुल्तान, राजेंद्र मौर्य, इस्माइल, दीपक कुमार, मुख्तार, सतीश कुमार, प्रिंस सरोज, निशांत सरोज, राजकुमार, धर्मेंद्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।